Thursday, 12 December 2013

Computer Objective Question and Answer



1. कुशलता, आकार, रेट इत्‍यादि के हिसाब से कम्‍प्‍यूटर को कितनी पीढीयों में बॉटा गया है्।

1 दो
2 तीन
3 चार
4 पॉच

2. कम्‍प्‍यूटर की क्‍या विशेषता होती है, जो इसे हमारी आवश्‍यकता बना रहा है।

1 तेज गति से काम करना
2 अचूक परिणाम देना
3 संग्रह क्षमता
4 उपरोक्‍त सभी

3.कम्‍प्‍यूटर द्वारा निर्देशों का पालन किस क्रम में किया जाता है।

1 इनपुट डाटा - प्रोसेस - आउटपुट
2 आउटपुट - प्रोसेस - इनपुट
3 प्रोसेस - इनपुट - आउटपुट
4 आउटपुट - इनपुट - प्रोसेस

4. कम्‍प्‍यूटर का दिमाग किसे कहते हैं।
1 मदरबोर्ड
2 प्रोसेसर
3 रैम
4 हार्ड डिस्‍क

5. इनमें से कौन सी डिवाइस आउटपुट डिवाइस है।
1 कीबोर्ड
2 स्‍कैनर
3 माउस
4 प्रिन्‍टर

6. इनमें किस हार्डवेयर के बिना भी कम्‍प्‍यूटर को चलाया जा सकता है।
हार्ड डिस्‍क
1 रैम
2 मदरबोर्ड
3 डीवीडी रोम

7. यूएसबी की फुलफार्म क्‍या है।
1 यूनिवर्सल सीरीयल बस
2 यूनिवर्सल सीरीज बस
3 यूनिक सीरीयल बस
4 यूनिवर्सल सीरीयल बेस

8. कम्‍प्‍यूटर चलाने वाले व्‍यक्ति को क्‍या कहा जाता है।
1 आपरेटर
2 छात्र
3 यूजर
4 प्रोग्रामर

9. कम्‍प्‍यूटर की बाहरी ठोस/भौतिक संरचना क्‍या कहलाती है।
1 विण्‍डोज
2 हार्डवेयर
3 एलसीडी
4 सॉफ्टवेयर

10.इनमें से इनपुट डिवाइस कौन सी है।
1 स्‍पीकर
2 प्रिन्‍टर
3 मोनीटर
4 स्‍कैनर



1. 4

2. 4

3. 1

4. 2

5. 4

6. 4

7. 1

8. 3

9. 2

10. 4




1. कम्‍प्‍यूटर की जानकारी चुराने वाले को कहते हैं।
1 वायरस
2 बग
3 हैकर्स
4 यूजर

2. कम्‍प्‍यूटर में कोई भी एप्‍लीकेशन स्‍थापित करने की क्रिया कहलाती है।
1 डिलीट करना
2 कॉपी करना
3 इन्‍स्‍टाल करना
4 पेस्‍ट करना

3. नया ई-मेल आई0डी0 बनाने के लिये ......................करना होता है।
1 साइन इन
2 लॉग इन
3 लॉग आउट
4 साइन अप

4. कम्‍प्‍यूटर की पावर ऑफ होने के बाद भी कम्‍प्‍यूटर की घडी का टाइम नहीं बदलता है, जिसके कारण।
1 रैम
2 प्रोससर
3 मदरबोर्ड
4 सैल

5. साइबर सैल किसको पकडने के लिये बना है।
1 वायरस को
2 आतंकवादियों को
3 हैकर्स को
4 इन्‍टरनेट को

6. नकली सॉफ्टवेयर को इन्‍टरनेट पर बेचना किस अपराध की श्रेणी में आता है।
1 चोरी
2 धोकाधडी
3 साइबर अपराध
4 हैंकिग

7. जब इन्‍टरनेट से कोई फाइल अपने कम्‍प्‍यूटर में ली जाती है अर्थात कॉपी की जाती है तो वह प्रकिया क्‍या 
कहलाती है। 

1 अपलोडिंग
2 डाउनलोडिंग
3 डाटा रिकवरी
4 डाटा शेयरिंग

8. रैम का पूरा नाम क्‍या है।
1 रैण्‍डम एसिस मैमोरी
2 रैण्‍डम एक्सिस मैमोरी
3 रैण्‍डम एडिस मैमोरी
4 रैण्‍डम एडवान्‍स मैमोरी

9.डीवीडी का पूरा अर्थ क्‍या है।
1 डिजिटल वीटा डिस्‍क
2 डिजिटल वीडियो डिस्‍क
3 डिजिट वीडियो डिस्‍क
4 डिजि वीटा डिस्‍क

10. किसी भी जगह का नक्‍शा प्राप्‍त करने के लिये गूगल की कौन सेवा का प्रयोग किया जाता है।
1 गूगल मैप
2 गूगल डिस्‍क
3 गूगल चित्र
4 गूगल खोज



1. 3

2. 3

3. 4

4. 4

5. 3

6. 3

7. 2

8. 2

9. 2

10. 1




1. 8 बिटस के ग्रुप को क्‍या कहते हैं।
1 बाइट
2 किलो बाइट
3 मेगा बाइट
4 गीगा बाइट

2. एक गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं।
1 2034 मेगाबाइट
2 1024 मेगाबाइट
3 1000 मेगाबाइट
4 2500 मेगाबाइट

3. कम्‍प्‍यूटर की मेमारी का सबसे छोटा मात्रक क्‍या होता है।
1 बाइट
2 बिट
3 निब्‍बल
4 मेगाबाइट

4. एम0एस0 वर्ड एक ............................... है।
1 प्रोग्राम
2 ब्राउजर
3 आपरेटिंग सिस्‍टम
4 बेवसाइट

5. कम्‍प्‍यूटर का हिन्‍दी नाम क्‍या है।
1 संलयन
2 गणक
3 संगणक
4 कम्‍प्‍यूटरीकरण

6.सीडी रोम का पूरा रूप क्‍या है।
1 काम्‍पैक्‍ट डेटा रीड ऑनली मैमोरी
2 काम्‍पैक्‍ट डिस्‍क रीड ऑनली मैमोरी
3 कम्‍प्‍यूटर डिस्‍क रीड ऑनली मैमोरी
4 कॉपीराइट डेटा रीड ऑनली मैमोरी

7. जी0बी0 का पूरा रूप क्‍या है।
1 गीगा बिट
2 गीगा बाइट
3 गीगा बिलियन्‍स
4 गीगा बायनरी

8. एक से अधिक कम्‍प्‍यूटरों को जोडकर डाटा/हार्डवेयर को शेयर कराना कहलाता है।
1 डाटा शेयरिंग
2 डाटाबेस
3 नेटवर्किंग
4 इन्‍टरनेट

9. कम्‍प्‍यूटर के अचानक काम करते हुए अटकने को कहते हैं।
1 रीस्‍टार्ट होना
2 लॉग ऑफ होना
3 शटडाउन होना
4 हैंग होना

10. इसमें से किस एप्‍लीकेशन में इन्‍टरनेट चलाया जा सकता है।
1 एम0एस0वर्ड
2 मौजिला फायर फौक्‍स
3 विन्‍डोज मीडिया प्‍लेयर
4 गूगल होम पेज

1. 1

2. 2

3. 2

4. 1

5. 3

6. 2

7. 2

8. 3

9. 4

10. 2